वाराणसी
आज भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, आगे भी रिमझिम
वाराणसी-मौसम विभाग ने शुक्रवार को बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान है कि आगे बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने आजमगढ़, बलिया, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर में तेज बारिश और सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर सहित अन्य जगहों वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की सुबह बादल छाए, लेकिन दिन में तेज धूप निकली थी। इससे लोग गर्मी से बेहाल थे। तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री ज्यादा 33 और रात का तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री ज्यादा 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सुबह के समय नमी 89 फीसदी थी जो शाम को 82 फीसदी गई।
Continue Reading