Connect with us

पूर्वांचल

कार्यकारी अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व

Published

on

रिपोर्ट -‌ अब्दुल वाहिद

भदोही। जिला वालीबाल एसोसिएशन की बैठक रविवार को मॉडर्न सभागार सूफीनगर, जंगीगंज में संपन्न हुई। एसोसिएशन अध्यक्ष सृष्टि नारायण सिंह ने वॉलीबॉल खेल को नई ऊंचाई देने की रूपरेखा तय कर राज्य, जिला, ब्लाक , सीतामढ़ी वॉलीबॉल टेस्ट लीग जैसी प्रतियोगिताओं के लिए कार्यकारिणी समिति, उप समितियों, ब्लाक प्रभारियों एवं वर्किंग कमेटी चेयरमैन व सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी।

इसमें माता स्वरूप शुक्ला को कार्यकारी अध्यक्ष, माहिब अंसारी भदोही ब्लाक प्रभारी, संतोष तिवारी डीघ ब्लाक पूर्वी, नागेंद्र शुक्ला डीघ ब्लाक पश्चिमी, विजय सिंह डब्लू ब्लाक औराई, सुनील शर्मा ब्लाक सुरियावां, रविंद्र पटेल अभोली ब्लाक प्रभारी, सपना दुबे टेक्निकल, विनय मिश्रा वर्किंग कमेटी चेयरमैन, रीता देवी, राजकुमार तिवारी, बृजेश पांडेय, बंशी मोहन दुबे सदस्य पद के दायित्व को ग्रहण किया।

महासचिव डा.सुभाषचंद यादव ने बताया कि आगामी दिनों से होने वाली प्रतियोगिताएं धनतुलसी, इटहरा, कटरा बाजार, बनकट-झरिहगपुर, लवकुश इंटर कालेज सीतामढ़ी, कान्वेंट स्कूल खेदौपुर कोइरौना, गोपालापुर-कलिंजरा, सेमराध, सोनैचा, राजपूत ढाबा का स्थान शामिल हैं।

नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष माता स्वरूप शुक्ला ने दावा किया कि एसोसिएशन की नवीनतम टीमें ऊर्जावान होकर वालीबाल खेल के लिए वरदान साबित होंगी। इस मौके पर विक्रम सिंह, लेखराज यादव, संतोष गुप्ता, अतुल शुक्ला, आरके उपाध्याय, अनिल कुमार ने सभी का माल्यार्पण कर उत्साह बढ़ाया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa