वाराणसी
सावन के सोमवार पर ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया इतने घंटे का नो-व्हीकल जोन प्लान

वाराणसी । सावन का पहला दिन इस वर्ष सोमवार को पड़ रहा है। ऐसे में महादेव की नगरी काशी में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कांवड़ियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने शहर के कई इलाकों में 60 घंटे का नो व्हीकल जोन प्लान जारी किया है। शनिवार रात 8 बजे से लागू होकर यह व्यवस्था 60 घंटे लागू रहेगी। इस दौरान कोई भी व्हीकल इन रास्तों पर नहीं जाने पाएगा। इसमें चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक भी नो व्हीकल जोन घोषित किया है। इसके लिए समय का निर्धारण किया है। इस दौरान मैदागिन-गोदौलिया मार्ग भी नो व्हीकल जोन रहेगा।
शहर में इन मार्गों पर लागू रहेगा डायवर्जन-
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने बताया – सभी से अपील है कि डायवर्जन प्लान के मुताबिक़ ही चलें और पुलिस का सहयोग करें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर में भी कई सड़को पर 60 घंटे नो व्हीकल जोन रहेगा। इसमें बेनिया से मुर्गा गली मोड़ से लंगड़ा हाफिज मस्जिद से रामापुरा गोदौलिया तक। गुरुबाग तिराहे से लक्सा रामापुरा से गोदौलिया तक। पियरी चौकी से बेनिया तिराहा तक। ब्रॉडवे तिराहा से सोनारपुरा से मदनपुरा से गोदौलिया तक और सूजाबाद से भदऊचुंगी से विश्वेश्वरगंज से मैदागिन तक।
इसके अलावा नेशनल हाईवे के साथ ही साथ चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक हर सोमवार के पहले 60 घंटे का नो व्हीकल जोन रहेगा। यह नियम शनिवार रात 8 बजे से शुरू होकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा।