पूर्वांचल
गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्री रामजानकी मंदिर में विशेष पूजा-पाठ का हुआ आयोजन

रिपोर्ट - गणपत राय, ब्यूरो चीफ चंदौली
चंदौली। जिले के सैयदराजा थाना अंतर्गत श्री रामजानकी मंदिर, मरूई कुटिया में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महंत विष्णु दास ने अपने गुरु राम कमल दास महाराज का विधि-विधान से पूजा पाठ किया। विष्णु दास के शिष्यों ने भी उनके चरणों में पूजा अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।
गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर गांव के लोगों ने भी मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया। भक्ति से भरे इस माहौल में श्रद्धालुओं ने मिलकर भक्ति गीत गाए और भजनों के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट की। इस आयोजन में गांव और आसपास के कई लोग शामिल हुए।सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं।
पूजा पाठ के दौरान महंत विष्णु दास ने गुरु के महत्व और उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण की बात करते हुए कहा कि, गुरु ही हमारे जीवन में सही मार्गदर्शन देते हैं और उनकी शिक्षा हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
उपस्थित प्रमुख लोगों में जयदेश न्यूज के ब्यूरो चीफ गणपत राय, वीरेंद्र सिंह भोला, मकर गुरु, अनिल महाराज, नंददास महाराज, मंगल सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, शंकर प्रसाद जयसवाल, बंसराज मिश्रा, और बजरंग शर्मा शामिल थे। इन सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया और गुरु पूर्णिमा की महत्ता को समझाया।