वाराणसी
नवंबर से बनारस-मुंबई रूट की ट्रेनों में बढ़ेंगी बर्थ

वाराणसी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मुंबई रूट की ट्रेनों में नवंबर से जनरल, स्लीपर और वातानुकूलित कोच रैक की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। कामायनी, पवन, गोरखपुर-एलटीटी समेत छह जोड़ी ट्रेनों में कोच रैक की संख्या बढ़ाई जा रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 11071/11072 कामायनी एक्सप्रेस में कुल 22 कोच लगेंगे। 13 नवंबर से 11081/11082 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 22 कोच, 15 नवंबर से 12165/12166 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 22 कोच, 20 नवंबर से बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस में 22 कोच, 23 नवंबर से 11069/11060 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस में 22 कोच, 24 नवंबर से 11055/11056 एलटीटी- गोरखपुर एक्सप्रेस में 22 कोच लगाए जाएंगे।
Continue Reading