वायरल
BSNL 4G सेवा का करेगा आगाज, अगस्त से पूरे भारत में सेवाएं शुरू

बिहार में एक ही दिन में BSNL के 10 हजार सिम की हुई बिक्री
BSNL में स्विच करने की डिमांड कर रहे ग्राहक
नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi ने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाए थे। जाहिर है टेलीकॉम कंपनियों के इस फैसले से मोबाइल यूजर्स खुश नहीं हैं। यही कारण है कि अब कई सारे यूजर BSNL को अपनाने की बात कर रहे हैं। इसी वजह से एक्स (ट्विटर) पर #BSNL_की_ घर_ वापसी ट्रेंड करने लगा।
बिहार में बीएसएनएल (BSNL) के नए 4G सिम की बिक्री भी बढ़ गई है। रोजाना 8 हजार से 10 हजार सिम बिक रहे हैं। साथ ही, BSNL भी अपने नेटवर्क पर स्विच करने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। बीएसएनएल पूरे भारत में 4G और 5G सेवाओं के लिए 1.12 लाख टावर लगाने की प्रक्रिया में है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की BSNL सरकार की “आत्मनिर्भर” नीति के अनुरूप पूरी तरह स्वदेशी तकनीक का उपयोग करते हुए अगस्त से पूरे देश में 4जी सेवाएं शुरू करेगी।एक ओर जहां Jio, Airtel और Vi के रिचार्ज प्लान्स महंगे हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल के मोबाइल प्लान इन तीनों प्राइवेट कंपनियों की तुलना में बेहद सस्ते हैं। लंबी वैलिडिटी के लिए बीएसएनएल बेस्ट प्लान्स दे रही है।
BSNL रिचार्ज प्लान 239 रुपये –
बीएसएनएल का प्रीपेड प्लान एक महीने की वैधता के साथ आता है। यह पैक लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देता है। इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा भी है।

BSNL रिचार्ज प्लान 769 रुपये –
कंपनी का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। पैक में 84 दिनों की वैधता और प्रतिदिन 2GB डाटा भी मिलता है। इसके अलावा, यह पैक बीएसएनएल ट्यून्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन, लिस्टन म्यूजिक, लोकधुन, जिंग, एस्ट्रोटेल और गेमऑन सेवाओं के साथ मुफ्त में आता है।
BSNL एनुअल रिचार्ज प्लान 1,999 रुपये –
बीएसएनएल का 1,999 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉलिंग मिलती है। साथ ही, प्रतिदिन 3GB डाटा की भी सुविधा है। एक बार सीमा समाप्त होने के बाद भी यूजर्स 80Kbps की कम स्पीड के साथ इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं। प्रीपेड प्लान पूरे वर्ष के लिए अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज, लोकधुन कंटेंट के साथ मुफ्त पीआरबीटी प्रदान करता है।