पूर्वांचल
सुशील कुमार पांडेय को मिली पहली पोस्टिंग, मुगलसराय रजिस्ट्री ऑफिस में उप निबंधक के रूप में हुए नियुक्त

कई दिनों से खाली थी रजिस्ट्री ऑफिस की कुर्सी
रिपोर्ट - गणपत राय
चंदौली। पीडीडीयू नगर तहसील की रजिस्ट्री ऑफिस में उप निबंधक पद्मा सिंह के ट्रांसफर के बाद कुर्सी खाली पड़ी थी, बीते करीब एक पखवाड़े से वीरेंद्र यादव के सहारे रजिस्ट्री ऑफिस चल रही थी। इसी को देखते हुए पीसीएस 2023 बैच के सुशील कुमार पांडेय को रजिस्ट्री ऑफिस के नए उप निबंधक बनाया गया है। मुगलसराय रजिस्टार ऑफिस में पहली नियुक्ति बताई जा रही है, जल्द ही सुशील पांडे रजिस्टार ऑफिस में ज्वाइन करेंगे।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले रजिस्ट्री ऑफिस के निवर्तमान उप निबंधक पद्मा सिंह के कानपुर ट्रांसफर के बाद कुर्सी खाली थी। जिसको अस्थाई बीते करीब एक पखवाड़े से निबंधन लिपिक वीरेंद्र यादव के सहारे रजिस्ट्री ऑफिस चल रही थी।
बता दें कि जनपद भदोही के गांव खेमापुर निवासी सुशील कुमार पांडेय ने 2023 में UPPCS की परीक्षा में भाग लिया था, तीन राउंड की प्रक्रिया के बाद सुशील कुमार पांडेय ने बाजी मार ली तब उनका चयन सब रजिस्टार के लिए हुआ। सुशील कुमार पांडेय के पिता रमाकांत पांडेय नोएडा से प्रकाशित प्रमुख हिन्दी दैनिक चेतना मंच में वरिष्ठ पत्रकार हैं। सुशील कुमार पांडेय इस समय दिल्ली में हैं और उन्हें बधाई देने वाला का तांता लगा हुआ है।