वाराणसी
वाराणसी के मीरघाट पर मिला युवती का शव, पुलिस कर रही शिनाख्त

NDRF और जल पुलिस ने शव को निकाला बाहर, 72 घंटे बाद परिजनों का पता न चलने पर किया जाएगा अंतिम संस्कार
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना अंतर्गत मीरघाट पर शुक्रवार को गंगा में एक युवती का उतराया हुआ शव दिखाई दिया। घाट पर मौजूद लोगों नें पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पहले जल पुलिस ने NDRF के गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया। प्रथम दृष्टया मृतक युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस को शव सुपुर्द कर दिया गया है। दशाश्वमेध पुलिस अज्ञात लावारिस शव का पंचनामा करने के बाद शव को मोर्चरी (पोस्टमार्टम के लिए) में भेज दिया।
जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। शव 20-25 दिन पुराना हो गया है। पहचान नहीं हो पा रही हैं। शिनाख्त की जा रही हैं। 72 घंटे बाद अगर परिजनों का पता नहीं चला तो पोस्टमार्टम कराया जायेगा।