सियासत
कंगना के बयान पर मचा घमासान

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि अगर मुझसे मिलना है तो आपके पास मंडी संसदीय क्षेत्र का आधर कार्ड होना जरूरी है। संसद से जुड़ा काम भी चिट्ठी में लिखा हुआ होना चाहिए तभी आप मुझसे मिल सकेंगे। यह बात उन्होंने मंडी के पंचायत भवन में आयोजित जनता से संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कही।
उन्होंने कहा, सभी लोग अपनी समस्या या शिकायत कागज पर लिखकर लाएंगे तो उसे सुनने और समझने में आसानी होगी। कई बार पर्यटक और उनके चाहने वाले मिलने के लिए आ जाते हैं और आम जनता को असुविधा होती है। वह मंडी प्रवास के दौरान हमेशा इसी संवाद केंद्र में अपने क्षेत्र के लोगों से मिलेंगी और जनता की समस्याएं सुनकर उसका निवारण करने का प्रयास करेंगी।
वही कंगना के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रहा है। बीजेपी सांसद कंगना के बयान पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, हमे मिलने के लिए किसी को भी ‘आधार कार्ड’ की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमें अपने कार्य के लिए मिल सकता है।