Connect with us

वायरल

सिंगर बनते ही ड्राइवर पति को छोड़ा, आशिक ने दी जान से मारने की धमकी

Published

on

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

यूपी में एक के बाद एक ज्योति मौर्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं। एसडीएम ज्योति मौर्या के बाद लेखपाल ऋचा और अब लखनऊ की सिंगर ज्योति पांडेय पर संगीन आरोप लगे हैं। पेशे से ड्राइवर अरविंद ने खुद को सिंगर ज्योति पांडेय का पति बताया और उनपर बेवफाई का आरोप लगाते हुए पत्नी और उसके आशिक से उसकी जान को खतरा बताया है। वह उसके साथ मारपीट भी कर चुका है।

उसका कहना है कि धर्मेंद्र शुक्ला ने धमकी दी है कि तुम ज्योति को भूल जाओ। अगर ऐसा नहीं करोगे तो जान से मरवा दूंगा। मेरे पास पैसा और पावर है। इस पूरे मामले में ज्योति पांडेय ने पुलिस से बताया है कि अरविंद शराब का आदि था। जिसकी वजह से वह उसे छोड़कर गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अरविंद का कहना है कि 2015 में अंबेडकर नगर की ज्योति से हुई थी।‌शादी के एक साल बाद इनके एक बेटी भी हुई। शादी के बाद ज्योति ने बताया कि उसे सिंगिंग का शौक है। ये जानने के बाद अरविंद ने ज्योति को सिंगिंग के लिए प्रोत्साहित किया। उसका सारा खर्चा उसने उठाया। उसके सपने पूरे करने के लिए ड्राइवर की नौकरी की। अरविंद ने स्टूडियो बनाने के लिए दिन रात मेहनत की। 5 लाख रुपए जमा कर ज्योति के लिए लखनऊ के ही बुद्धेश्वर में एक जगह किराए पर लेकर स्टूडियो बनवाया।

Advertisement

अरविंद ने आगे बताया कि, ज्योति पहले अपने यूट्यूब चैनल के लिए सिंगिंग करती थी। चैनल धीरे-धीरे हीट होने लगा और ज्योति लखनऊ में पहचानी जाने लगी। फिर क्या था देखते ही देखते वह फेमस हो गई, लेकिन जैसे ही वह फेमस हुई, उसका इरादा बदल गया। फेमस होने के बाद ज्योति को धर्मेंद्र शुक्ला नाम के शख्स से उसे प्यार हो गया। इसके बाद मार्च 2024 में ज्योति सारा सामान लेकर घर छोड़कर चली गई‌।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa