वाराणसी
‘काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट’ में 264 छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट

रिपोर्ट – विनोद कुमार गुप्ता
वाराणसी। ’काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट’ में राज्य सरकार की योजना अंतर्गत टैबलेट्स वितरण का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 264 छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वर्तमान गाजीपुर जिले के प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी छात्र अपने विभागाध्यक्ष के साथ आकर अपना टैबलेट प्राप्त किया।
इसके पहले संस्थान के निदेशक डॉ आशुतोष मिश्रा तथा उपनिदेशक डॉक्टर अशोक कुमार यादव द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। टैबलेट वितरण के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को समझने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर रुपेश सिंह, डीन एकेडमी डॉक्टर डीएम श्रीवास्तव, डॉ पूजा गोप, डॉ मनोज प्रजापति तथा विजय यादव उपस्थित रहे |