अपराध
पत्नी की मौत की खबर सुनते ही आईपीएस अधिकारी ने खुद को मारी गोली
असम की ब्यूरोकेसी में दिल दहला देने वाली ख़बर आई है। असम के होम और पॉलिटिकल सेक्रेटरी शिलादित्य चेतिया ने अपनी पत्नी की मौत के कुछ मिनटों के बाद आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी अगामोनी बोरबरुआ कैंसर से पीड़ित थीं। पिछले कई दिनों से गुवाहाटी के नेमकेयर हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।
नेमकेयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया कि, मंगलवार की शाम 4.25 बजे उनकी पत्नी अगामोनी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के 10 मिनट बाद ही आईपीएस अधिकारी शिलादित्य आईसीयू केबिन में गए। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से कहा कि वे अपनी पत्नी के शव के पास प्रार्थना करने के लिए थोड़ी प्राइवेसी चाहते हैं।

डायरेक्टर ने आगे कहा कि, इसके बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई। अस्पताल के लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि चेतिया अपनी पत्नी के शव के पास गिरे हुए थे। डॉक्टरों ने चेतिया को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके।

बता दे कि, आईपीएस शिलादित्य चेतिया और अगामोनी की 12 मई 2013 को अरेंज मैरिज हुई थी। कपल की कोई संतान नहीं थी। कुछ समय पहले ही चेतिया की मां और सास का भी देहांत हो गया था। चेतिया की पत्नी अगामोनी ने तेजपुर यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी और विदेशी भाषाओं की पढ़ाई की थीं। वह यूनिवर्सिटी में टॉपर थीं। शिलादित्य चेतिया के पिता प्रमोद चेतिया भी डीआईजी रैंक के पुलिस अधिकारी थे और कुछ साल पहले उनका निधन हो गया था।
ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों के जाने के बाद आईपीएस अधिकारी खुद को अकेला महसूस करने लगे और उन्होंने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।
