अपराध
सिपाहियों से उलझे शराबी, हिरासत में लिए गए
वाराणसी। बीएचयू अस्पताल के छोटे गेट के सामने सड़क पर बीयर पी रहे युवकों को गश्त पर निकले सिपाहियों ने घर जाने को कहा तो वह उलझ गए। मामला इतना बढ़ गया कि, शराबी युवक, सिपाहियों से कहासुनी करने लगे।

संकटमोचन चौकी प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि, सभी युवक सार्वजनिक स्थान पर बीयर पी रहे थे और रास्ते से गुजर रहे लोगों से गाली-गलौज कर रहे थे। युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनके घर वालों को बुलाया गया है।
Continue Reading
