अपराध
कोटा : नीट में कम नंबर आने पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
एसपी ने दी धमकी – वीडियो चलाया तो….
राजस्थान के कोटा शहर में आए दिन आत्महत्या के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षा में कम नंबर आने के बाद छात्र अपनी जिंदगी से हार मान ले रहे हैं। जिले में गुरुवार को नीट परीक्षा में कम नंबर आने से दुखी मध्य प्रदेश के रीवा की एक छात्रा ने बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। यह पूरा घटनाक्रम हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही हॉस्टल प्रशासन ने बच्ची के परिजनों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, रीवा की छात्रा वागीशा तिवारी (18) कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। चार जून को नीट का रिजल्ट आया था। उसके बाद से वह व्यथित थी। बुधवार शाम मां जब कमरे में सो रही थी तब कूदकर उसने जान दे दी। उसके कूदने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वागीशा का परिवार गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा के मढ़ी कुढिला गांव का रहने वाला है। उसके पिता विनोद तिवारी ने बताया कि उसका मन नीट करने का था। वागीशा अपने छोटे भाई के साथ कोटा में पढ़ाई करने गई थी। वह कोटा के पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 503 में रहती थी। बिल्डिंग से कूदने की जानकारी पुलिस ने वागीशा के पिता को दी। पिता विनोद तिवारी रीवा के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में इंजीनियर हैं। विनोद के अनुसार, दो दिन पूर्व ही फोन पर उससे बातचीत हुई थी। उसने नीट के रिजल्ट में कम अंक मिलने की जानकारी दी थी।

एसपी की धमकी- वीडियो चलाया तो केस दर्ज करेंगे –
इधर, कोटा में छात्रों की आत्महत्या रोकने में नाकाम पुलिस प्रशासन अब घटना का सीसीटीवी फुटेज चलाने से रोकने का प्रयास कर रही है। कोटा की एसपी अमृता दुहन ने वॉट्सऐप ग्रुप पर धमकी दी है कि घटना के वीडियो से आइडिया लेकर किसी अन्य ने आत्महत्या की तो सीसीटीवी चलाने वालों पर आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा।
