राष्ट्रीय
मोदी 3.0 के तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला एनडीए 295 सीटों के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे। लगातार तीसरी जीत के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकार्ताओं , देश के वोटरों और चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया। इस दौरान 400 पार नहीं होने की कसक उनके चेहरे से साफ दिखा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार एनडीए के बहुमत हासिल करने को भारत के इतिहास में ‘एक अभूतपूर्व पल’ करार देते हुए कहा कि, मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि, 1962 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई केंद्र सरकार तीसरी बार लौटी है। इस जनादेश के कई पहलू हैं। 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान ओडिशा का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा, जब भगवान जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का सीएम होगा। हमने पहली बार केरल में एक सीट अगला जीती है। यह हमारे पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, जनता ने जो हमें जनादेश दिया है, उससे हमारे संकल्प को मजबूती मिलती है। हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी इस लोकसभा चुनाव में अकेले भाजपा ने जीती है। उन्होंने कहा, मैं देश के कोने-कोने में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि आपकी मेहनत और इतनी गर्मी में आपका बहाया पसीना मोदी को लगातार काम करने की प्रेरणा देता है। यदि आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा। यदि आप 2 कदम चलेंगे तो मोदी 4 कदम चलेगा। अब तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने उत्साह भरे अंदाज में कहा कि, तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुना हो गई है। मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल जैसे कई राज्यों में हमारी पार्टी ने लगभग क्लीन स्वीप किया है। मैं इन सभी लेख राज्यों और अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा विधानसभा के मतदाताओं को भी विशेष आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने इस दौरान गठबंधन सहयोगियों की भी खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा बिहार में नीतीश कुमार ने अच्छा नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले यह सिलसिला शुरू हुआ था, जो अब भी जारी है।
