पूर्वांचल
अखिलेश यादव की चुनावी ड्यूटी में लगे सब इंस्पेक्टर की मौत
चंदौली। जिले के महेंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में 27 मई को अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात एक सब इंस्पेक्टर शिवधनी यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया। उनके सहयोगी साथियों के अनुसार, सब इंस्पेक्टर शिवधनी यादव की तबीयत पहले से ही खराब थी। इसके बावजूद वह ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान तेज धूप लगने से उनकी हालत और बिगड़ गई।

जानकारी के अनुसार, चंदौली के चकरघट्टा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शिवधनी यादव की ड्यूटी अखिलेश यादव की जनसभा में मेन गेट पर लगाई गई थी। तेज धूप के चलते अचानक शिवधनी यादव को चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद सहयोगी पुलिस कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन वाराणसी की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शिवधनी ने दम तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस, (लखनऊ मुख्यालय) ने ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए सब इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि, वर्ष 1988 में आरक्षी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में जनपद चंदौली में तैनात उप निरीक्षक स्व0 शिवधनी यादव के दुःखद निधन पर उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।दिवंगत उप निरीक्षक को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।शत् शत् नमन
