खेल
केकेआर ने तीसरी बार लगाई जीत की हैट्रिक, फाइनल में हैदराबाद को आठ विकेट से हराया
आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पैट कमिंस ने सर्वाधिक रन बनाया। उन्होंने 19 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों में एडन मार्क्रम 20 रन, हेनरिक क्लासेन 16 रन, राहुल त्रिपाठी 9 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 13 रन, अब्दुल समद 4 रन बनाकर आउट हुए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा आर० गुरबाज ने 32 गेंदों में 39 रन बनाएं। टीम के अन्य खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और सुनील नारायण 6 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। केकेआर के लिए 113 रन का टारगेट चेज करना बहुत ही आसान था। इसलिए टीम ने 10.3 ओवर में ही मैच में रोमांचक जीत दर्ज कर आईपीएल ट्रॉफी तीसरी बार अपने नाम किया।