खेल
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चखाया हार का स्वाद
नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स से प्लेऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की टीम की यह लगातार चौथी हार है, लेकिन वह 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। राजस्थान के लिए रियान पराग ने 48 रन बनाए। टीम को पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। यशस्वी 4 रन ही बना सके। कप्तान संजू सैमसन 15 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। कैडमोर ने 23 गेंद में 18 रन बनाए। अश्विन ने 19 गेंद में 28 रन बनाए। जुरेल बिना खाता खोले आउट हुए। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
राजस्थान द्वारा 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन 6, राइली रूसो 22 और शशांक सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंद में 14 रन बनाए। सैम और जितेश के बीच पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। जितेश 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद सैम करन और आशुतोष ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। सैम ने 41 गेंद में 5 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। आशुतोष ने 11 गेंद में नाबाद 17 रन बनाए। राजस्थान की ओर से आवेश खान, युजवेंद्र चहल को 2 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट हासिल किया।