दुनिया
अमेरिका में नरेंद्र मोदी जैसे नेता की सख्त जरूरत : जेमी डिमन
अमेरिका। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में इस कदर बढ़ती जा रही है कि लोग उनके कार्यशैली की काफी तारीफ करते हैं और अपने देश में उनके जैसा नेता होने की कामना करते हैं।
ताजा मामला अमेरिका का है, दुनिया की दिग्गज कंपनी जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के लिए उन्होंने “अविश्वसनीय काम किया है। नरेंद्र मोदी जैसे नेता को अमेरिका की जरूरत है। वह तमाम चुनौतियों का डटकर सामना कर रहे हैं। उन्होंने अपने प्रयासों से 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।

जेमी डिमन ने आगे यह भी कहा कि, भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी सत्ता में लौटने वाले हैं। इसके अलावा जेपी डिमन ने पीएम मोदी शासन के द्वारा हाल के दिनों में भारत में किए गए सुधारों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, भारत में 700 मिलियन लोगों का बैंक अकाउंट है और उनका पेमेंट सीधे उनके खाते में ट्रांसफर हो रहा है।
