बड़ी खबरें
देश भर में कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा बंद
नई दिल्ली। ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने सोमवार से देशभर में USSD-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवा को बंद करने का आदेश दिया है। सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों ने USSD-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवा बंद कर दी है। लेकिन ग्राहक अभी भी ऐप-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
दरअसल, जालसाज (स्कैमर) अक्सर USSD-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवा का दुरुपयोग करते थे। वे लोगों को कॉल या मैसेज भेजकर उनके बैंक खाते से जुड़े OTP नंबर हासिल करते थे, और फिर इन OTP का उपयोग करके उनके खातों से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। इस बढ़ती धोखाधड़ी को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को USSD-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवा को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है।
Continue Reading