खेल
राजस्थान ने लगाया जीत का ‘पंच’, पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराया
आईपीएल 2024 के 27 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। शनिवार को मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई । यशस्वी जायसवाल (39) और तनुष कोटियन (24) के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। टीम को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा जिन्हें कगिसो रबाडा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर लौटे। इस मैच में रियान पराग ने 23, ध्रुव जुरेल ने 6, रोवमैन पॉवेल ने 11 और केशव महाराज ने 1 रन बनाया। वहीं, शिमरोन हेटमायर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका साथ ट्रेंट बोल्ट ने दिया जो बिना खाता खोले नाबाद रहे। हेटमायर ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मैच विनिंग सिक्स लगाया। पंजाब के लिए सैम करन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 खोकर स्कोर बोर्ड पर 147 रन लगाए। पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम 102 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 16 गेंद पर 31 रन की सर्वाधिक पारी खेली। केशव और आवेश को दो-दो विकेट मिले। बाकी के तीन गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली। राजस्थान ने यह पांचवीं जीत का स्वाद चखा है। वहीं, पंजाब को इस सीजन चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है।