वाराणसी
दो हवाओं की टकराहट से बदला मौसम का मिजाज
वाराणसी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार को देर रात से ठंडी पछुआ चल रही है। इससे सोमवार को दिन में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आई थी। मंगलवार को तेज हवा के साथ-साथ धूप और बदरी ने मौसम का मिजाज परिवर्तित कर दिया।पुरुआ और पछुआ के टकराव से आसमान में बादल छाए रहे।
इस बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज कुमार ने जयदेश न्यूज़ को बताया कि, सोमवार से मौसम ने जो करवट ली है उसके फलस्वरूप मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। बंगाल की खाड़ी की ओर से गर्म और आद्रता लिए हवा भी पहुंच रही है। इसके चलते पुरुवा-पछुआ हवा के टकराव से तेज हवा चल सकती है और गरज चमक के साथ कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। एक बार और सिहरन वाला मौसम बन सकता है।
Continue Reading