वायरल
भारतीय चमार महासभा ने किया प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
जिला प्रभारी बोले – मांग न पूरी हुई तो एक सप्ताह बाद हम लोग करेंगे सामूहिक आत्मदाह
सुल्तानपुर। भारतीय चमार महासभा की जिला यूनिट ने मंगलवार को नगर के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया। महासंगठन द्वारा पांच सूत्रीय एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।

बताते चलें कि भारतीय चमार महासभा के जिला प्रभारी तरकेश कोरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मंगलवार को डीएम ऑफिस पहुंचे। ग्राम सभा कूरेभार के दाखिनवारा ग्राम पंचायत में राशन खाद्यान्न दुकान को ग्राम पंचायत से करीब अटैच करने की मांग की गई। बताया गया कि 4 किलोमीटर दूर खाद्यान्न राशन की दुकान को अटैच कर दिया गया है।इससे ग्राम वासियों को राशन लाने और आने-जाने में दिक्कत होती है। भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय सचिव ध्रुव नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि बीते वर्ष 2023 के माह फरवरी का करीब 600 लोगों का राशन का वितरण भी नहीं हुआ था। जिसकी शिकायत संगठन द्वारा जिले के अधिकारी से लेकर महामहिम राष्ट्रपति तक हुई थी। 1 साल बाद जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने खाद्यान्न की दुकान के निलंबन की कार्यवाही की थी। वही धूप नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि करीब 2 महीने बीतने वाला है न तो खाद्यान्न दुकान का चयन हो पाया और न ही गांव के करीब में खाद्यान्न दुकान अटैच किया गया है।
तो वहीं जिला प्रभारी तारकेश कोरी ने कहा आज हम लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग से अवगत कराया है। अगर जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत दखिन वारा राशन की दुकान ग्राम पंचायत को इस्माइलपुर से सम्बद्ध नहीं किया गया तो एक सप्ताह के बाद हम लोग सामूहिक आत्मदाह करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी की होगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे प्रकरण को लेकर संगठन पदाधिकारियों को आश्वसत किया गया है।
