पूर्वांचल
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार
अपहरण के मामले में बाहुबली नेता धनंजय सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने रविवार को ही जौनपुर के लोकसभा सीट 73 से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और मंगलवार को जौनपुर के MP/MLA कोर्ट ने नमामि गंगे के अफसर का अपहरण कर धमकाने के मामले में धनंजय सिंह को दोषी करार दिया है। जिसके बाद जौनपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।


पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मु0अ0सं0-142/2020, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर अन्तर्गत धारा-364, 386, 504, 506, 120बी भा०दं०सं० के अपराध हेतु गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में धनंजय सिंह को 6 मार्च 2024 को सज़ा सुनाई जाएगी। जिसमें सजा की अवधि तय होगी।
Continue Reading
