Connect with us

वाराणसी

शिव मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

Published

on

सारनाथ, वाराणसी , क्षेत्र के रसूलगढ़ नई बस्ती में भोलेनाथ का दिव्य भव्य नव्य मंदिर का निर्माण का कार्य आज संपन्न हुआ। इस मंदिर का निर्माण क्षेत्रीय लोगों एवं श्रेत्र के कुछ प्रमुख लोगों के मदद से किया गया है।आज सुबह सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रख रंग-बिरंगे वस्त्रों में शोभा यात्रा निकाली।यह यात्रा
रशुलगढ़ मंदिर प्रांगण से शुरू होकर सलारपुर पोखरे पर पहुंच कर समाप्त हुआ। कलश शोभायात्रा के आगे आगे ट्रॉली पर बाबा का शिवलिंग, ढोल नगाड़ा के साथ चल रहा था। शोभा यात्रा के समाप्त होने के तत्पश्चात बाबा के शिवलिंग को वापस लाकर मंदिर में पूरे विधि विधान से स्थापित किया गया। मौके पर उपस्थित पंडित उमेश द्वारा मंत्रोचार के बाद प्राण प्रतिष्ठा कराया गया।प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर को अनेकों सुगंधित पुष्पों से सजाया गया था।तथा रंग-बिरंगे झालरों से बाबा का दरबार सुसज्जित किया गया था।बाबा को अनेकों प्रकार का भोग लगाया गया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भक्तो के हर हर महादेव के गगन भेदी उदघोष से सारा परिसर गुंजयमान हो उठा। इस अवसर पर (पार्षद) हनुमान प्रसाद सोनकर,(पार्षद) अनिल सोनकर,संदीप सेठ, संजय सेठ,रामबाबू सेठ, राजू, ओ.पी राय, बबलू आदि सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa