सियासत
बीजेपी को झटका देते हुए पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने लगभग आधे से ज्यादा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिसमें भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह भी शामिल है। बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन किसी कारणवश पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इस सीट से फिलहाल टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं।
चुनाव न लड़ने की जानकारी देते हुए पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूॅं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा”।

पवन सिंह को टिकट मिलने के बाद बंगाल में विपक्षी पार्टियों ने पवन सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने राजनीति परिप्रेक्ष्य की दृष्टि से भोजपुरी में कई विवादित गाने गए हैं। आसनसोल से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बंगाल में विवाद शुरू हो गया था। तृणमूल की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने उनके गाने के कई हिस्से को संदर्भित करते हुए लिखा कि, ‘हम हसीना बंगाल के’, ‘बंगाल के पानी’ जैसे गाने को पवन सिंह ने अमर्यादित भाषा शैली में गया है जिससे बंगाल की जनता नाराज है। तो वहीं पवन सिंह के टिकट लौटाने पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर लिखा कि, “खेला शुरू होने से पहले ही खेला होबे है”।
