खेल
मो. शमी का हुआ सफल ऑपरेशन, पीएम मोदी ने किया उत्साहवर्धन
टीम इंडिया के धुरंधर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में पैर की सर्जरी करवाई है जो सफल रहा। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए लिखा, “अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है। ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं”।
तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मोहम्मद शमी के स्वास्थ्य के बारे में एक्स (ट्विटर) पर लिखते हुए कहा कि, “आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ, @MdShami11! मुझे विश्वास है कि आप उस साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है”।

गौरतलब है कि, शमी के पैर में चोट लगी थी। इसी वजह से वे लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी के मैदान में वापसी करने में कुछ महीने का समय लगेगा। शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो जाएंगे। उनकी चोट की वजह से गुजरात टाइटंस को काफी नुकसान होगा। इसके साथ ही वह टी 20 विश्व कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं।
