खेल
इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट पर 120 रन
झारखंड की राजधानी रांची में खेले जा रहे वर्तमान टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से थोड़ी देर पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 307 रन बनाकर आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव 90 रन बनाकर आउट हो गए इससे पहले कुलदीप यादव ने 28 रन बनाए जबकि आकाशदीप 9 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की दूसरी पारी का आगाज अच्छा नहीं रहा। आर अश्विन ने एक ही ओवर में बेन डकेट और ओली पोप का आउट कर इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद जो रूट ने जैक क्रॉली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर अश्विन ने 11 के निजी स्कोर पर उन्हें भी LBW आउट किया। अश्विन के बाद कुलदीप यादव चमके, उन्होंने जैक क्रॉली को 60 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। कुलदीप ने ही स्टोक्स को पवेलियन भेजा।

तीसरे दिन के टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए और कुल बढ़त 166 रनों की हो गई है। टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ते हुए 73 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला पंजा खोला। तीसरे दिन का भारत को पहला और पारी का 8वां झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा। कुलदीप ने आउट होने से पहले ध्रुव जुरेल के साथ 8वे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की, वह 28 के निजी स्कोर पर आउट हुए।
ध्रुव जुरेल ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का भी पहला अर्धशतक जड़ा। जबकि आकाशदीप 9 रन पर ही चलते बने। बशीर ने इसी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला 5 विकेट हॉल पूरा किया। भारत का खिरी विकेट जुरेल के रूप में गिरा, टॉम हार्टली ने उन्हें 90 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारतीय पारी को समेटा।
