Connect with us

वाराणसी

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, लोकार्पित करेंगे अरबों की परियोजनाएं

Published

on

गेस्ट हाउस जाते समय अचानक फुलवरिया फ्लाईओवर पर रुका पीएम मोदी का काफिला

गुरुवार की रात देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 43 दौरे पर आएं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस तक वह सीधे सड़क मार्ग से ही गए। करीब 27 किलोमीटर के दूरी के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने गुलाब की पंखुड़ियों से अपने सांसद का जोरदार स्वागत किया। पूरा नजारा रोड शो जैसा रहा।


इस दौरान लोगों ने ढोल-नगाड़ों के बीच जय श्री राम और हर-हर महादेव का जयघोष भी किया। देर रात होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े होकर पीएम मोदी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। इससे प्रधानमंत्री गदगद दिखे और हाथ जोड़कर लोगों का अभिभावदन स्वीकार करते रहे। पीएम मोदी ने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग औचक निरीक्षण किया। इसके बाद पीएम सीधे बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस और सीएम रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचे।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी, संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली जाकर उनका आशीर्वाद लेंगे और उनकी कांस्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह जनसभा भी करेंगे। इससे पहले पीएम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगे और काशी पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के 11 विजेताओं के साथ फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसी कार्यक्रम में संस्कृत विद्यालय के बटुकों को वस्त्र, पुस्तिका और वाद्ययंत्रों का किट भी देंगे।

दोपहर बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री करखियांव (फूलपुर) जाएंगे। वहां पूर्वांचल के एक लाख से ज्यादा किसानों की मौजूदगी में 13 हजार करोड़ से ज्यादा की 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम बनास डेयरी (अमूल प्लांट) का भ्रमण कर पूर्वांचल के पशुपालकों से भी संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री करखियांव में जनसभा भी करेंगे, जिसमें दुग्ध समितियों से जुड़े लोग, दुग्ध उत्पादक और किसान समेत करीब एक लाख लोगों के रहने का दावा है। इस कार्यक्रम की थीम ‘पूर्वांचल के विकास में सहकार का प्रयास’ है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page