वायरल
आगरा : जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का शासन ने किया नामकरण, अब इस मंदिर के नाम से होगी पहचान
यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन नाम रख दिया है। शासन की तरफ से इस संबंध में आदेश मिलने के बाद स्टेशन पर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की होर्डिंग भी लगा दी गई है। पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा का दौरा किया था तो उन्होंने इस स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान किया था।

बता दें कि, आगरा मैट्रों रेल परियोजना इस समय करीब 29.4 किमी के दो कॉरिडोरों का संचालन कर रही है। जिसमें पहला कॉरीडोर 13.7 किमी लंबा है जो ताज से सिंकदरा के बीच तक जाता है। इसके आलवा दूसरा कॉरीडोर आगरा कैंट से कांलिदी विहार के बीच 15.7 किमी लंबा है।
Continue Reading
