वाराणसी
वैष्णो देवी जी के स्थापना पर सम्पन्न हुआ अन्नाधिवास जलाधिवास पूजन कार्यक्रम
वाराणसी बलुआघाट मार्ग पर तिलमापुर स्थिति श्री ब्रह्मचारी चतुरानन्द महाराज की कुटी पर प्राचीन गुफा में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता वैष्णो देवी जी के स्थापना के क्रम में बुधवार को अन्नाधिवास जलाधिवास पूजन आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य यजमान प्रमोद मिश्रा ने एक सप्ताह के कठिन व्रत अनुष्ठान व संयम नियमपूर्वक रहकर शास्त्रोक्त विधि से वाचस्पति पाण्डेय के आचार्यत्व में सम्पन्न कराया।

इस धार्मिक कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद मिश्र, मनोज तिवारी, देवी प्रसाद मिश्र, अरुण तिवारी, नागेश्वर मिश्र, श्रीनाथ तिवारी, जय प्रकाश सिन्हा समेत सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति रही। गुरुवार को प्रातः 6 बजे कलश यात्रा के उपरांत माता रानी वैष्णो देवी जी का स्थापना तथा विशाल भणडारा का आयोजन है जिसके उपलक्ष्य में वाराणसी के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा देवी जागरण की भी प्रस्तुति सुनिश्चित है।
