वाराणसी
टीएनएस ड्रीमलैंड एकेडमी में 12वीं के छात्रों को दी गयी विदाई
वाराणसी । हरिनाथपुर बरही नेवादा स्थित टीएनएस ड्रीमलैंड एकेडमी में शनिवार को 12 वीं के छात्रों का विदाई समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय से विदा हो रहे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ जिसके बाद जूनियर छात्रों ने 12वीं के छात्रों का तिलक लगाकर अभिवादन किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

एकेडमी के प्रधानाचार्य ने कहा कि, विदाई एक परम्परा है। इंसान को जीवन के कई मोड़ पर विदाई दी जाती है । छात्र – छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ सामाजिक नैतिकता सम्बन्धी ज्ञान भी अर्जित करनी चाहिए । इस अवसर पर दिलीप रघुवंशी, सौरभ श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, उर्मिला प्रसाद के अलावा अन्य शिक्षक एवम विद्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

