वाराणसी
वाराणसी-कोलकाता के बीच सीधी विमान सेवा शुरू
वाराणसी के बाबतपुर एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक विमानन कंपनी अलायंस एयर की वाराणसी से कोलकाता के बीच सीधी विमान सेवा गुरुवार से शुरू हुई। इसके लिए विमानन कंपनी ने पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया था। और टिकट की बिक्री भी शुरू कर दी थी। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने एयर सेवा का शुभारंभ किया।
एलायंस एयर का विमान 9 आई 753 शाम 5:40 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर 7:45 बजे वाराणसी पहुंचा। इसमें 55 यात्री वाराणसी आए। इसके बाद 9आई 754 बनकर रात 8:10 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर रात 10:20 बजे कोलकाता पहुंची जिसमें 49 यात्री कोलकाता गए।
विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित होगी। इसका बेसिक किराया 2999 रुपए है। हालांकि फ्लैक्सी फेयर होने के कारण किराया घट या बढ़ भी सकता है। कोलकाता-वाराणसी के बीच इंडिगो की दो उड़ानों के बाद एलायंस एयर सेवा शुरू होने से कोलकाता के लिए अब तीन फ्लाइट हो गई है।