नगर परिक्रमा
सीवर का पानी सड़क पर बहने से आवागमन हुआ बाधित, क्षेत्रवासी हलकान
वाराणसी। थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव के पास बसे वैश्णोपुरम कालोनी में सीवर का पानी ओवर फ्लो करके सड़क पर बह रहा है। जिससे पुरी काॅलोनी के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वैश्णोपुरम काॅलोनी में लगा सीवर काफी ऊंचाई पर लग गया है। जिससे पानी की निकासी ठीक तरह से नहीं हो पाती है। जगह-जगह सीवर का ढक्कन टूट गया है। कूड़ा कचरा के वजह पूरा सीवर चोंक हो गया है। सीवर ओवर फ्लो होने से पूरे सड़क पर पानी भर गया है। जिसके कारण काॅलोनी के लोगों को काफी दूर से घूमकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ रहा है।
काॅलोनी के लोगों ने सीवर की सफाई और मरम्मत के लिए कई बार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित रूप से शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसको लेकर गुरुवार को काॅलोनी के लोगों ने पानी में खड़ा होकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायती पत्र भेजा है। प्रदर्शन करने वालों में अजीत सिंह, गौरीशंकर पांडेय, संदीप, मोहित, राजेश, स्कूली बच्चे सहित कई लोग रहे।
