वाराणसी
अखिलेश यादव वाराणसी दौरे पर आएंगे आज, निजी दौरे के बहाने टटोलेंगे मिजाज़
वाराणसी। लोकसभा चुनाव का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं। यूपी की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर सभी प्रमुख राजनैतिक दलों को निगाहे टिकी हुई है। फरवरी महीने में जहां एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर वाराणसी पहुंच रहे है, तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संत रविदास की जयंती पर वाराणसी आने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं राहुल गांधी और पीएम मोदी से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार को अपने निजी दौरे पर पहुंच रहे है। ऐसे में राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है, कि पीएम मोदी और राहुल गांधी से पहले वाराणसी में निजी दौरे के बहाने लोकसभा को लेकर अखिलेश यादव बनारस के लोगो का मिजाज टटोलेंगे।गौरतलब है, कि राहुल गांधी बिहार से होते हुए 14 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर चंदौली के रास्ते वाराणसी पहुंचेंगे। जबकि 24 फरवरी को संत रविदास के जयंती के मौके पर वाराणसी के सिरगोबर्धन स्थित संत रविदास की जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा है। संत रविदास की जयंती को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है।
वहीं 8 फरवरी को अखिलेश यादव अपने निजी दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है। अखिलेश यादव संकट मोचन मंदिर के महंत की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके भदैनी स्थित आवास पहुंचेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव पूर्व विधायक पूनम सोनकर की सुपुत्री के मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे।अखिलेश यादव को दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने निजी दौरे पर गुरुवार को वाराणसी में आएंगे। अखिलेश यादव से वाराणसी जिले के पदाधिकारी सहित तमाम वरिष्ठ नेता मुलाकात करेंगे। इस दौरान संगठन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों से चर्चा कर सकते है।
