वाराणसी
खूबसूरत गुलाबों से सेलिब्रेट करें रोज डे, बेमौसम बारिश और मांग से बढ़ी कीमत
वाराणसी। वैलेंटाइन वीक के लिए बनारस के बाजार सज गए है। बाजार में इस बार प्यार के इस सप्ताह के लिए बेहद खास तोहफे है। बाजारों में अलग-अलग गिफ्ट्स के साथ इस बार गुलाब की भी अलग-अलग वैरायटी है। फूलों के दुकान पर इस बार 12 अलग-अलग रंगों के गुलाब है, जिनकी बाजार में खासी डिमांड है।
वाराणसी के संकट मोचन के करीब फूलों की दुकानों पर गुलाब की ये खूबसूरत वैरायटी सबको लुभा रही है. पिंक, येलो, रेड, ऑरेंज ,सफेद, क्रीम, पिच, लाइट पिंक, लाइट रेड जैसे कई रंग के रोज मौजूद है। इस गुलाब की खूबसूरती प्यार करने वाले कपल्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। खास बात ये है कि ये फूल सप्ताह भर यानी पूरे वैलेंटाइन वीक तक ऐसे ही अपनी खूबसूरती और महक बिखेरती रहेंगी।
दुकानदार राजकुमार ने बताया कि अलग-अलग गुलाब की कीमत 40 से 80 रुपये तक है। इसके अलावा गुलाब के खूबसूरत बंच भी लोगों को खूब भा रहें है। इनकी कीमत 250 से 500 रुपये तक है। इस बार वैलेंटाइन वीक को देखते हुए अलग-अलग रंगों वाले गुलाब के बंच प्रेमी जोड़ों को पसंद आ रहे है और इसकी खासी डिमांड भी है।हालाकिं इस बार बेमौसम बारिश प्रेमी जोड़ों के लिए खलनायक बन रही है। बेमौसम बारिश के कारण बाजार में इनकी कीमत भी बढ़ी है, क्योंकि बारिश के कारण फूलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में इसका सीधा असर इसके कीमतों पर देखा जा रहा है।