पूर्वांचल
यथार्थ नर्सिंग काॅलेज के बच्चों ने अन्विता पुनर्वास केंद्र का किया भ्रमण
चन्दौली। यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने बृहस्पतिवार को टीचिंग फैकल्टी रिंकू मौर्या एवं विकास यादव के साथ देवा फाउण्डेशन द्वारा संचालित अन्विता पुनर्वास केंद्र गए।

वहाँ पर डॉ० सौरभ सिंह एमडी (मानसिक रोग) द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया की यहाँ पर मरीजो को अवसाद से बाहर आने हेतु व्यक्तिगत रूप से मरीज को देख-रेख करने के लिए एक स्टाफ और साथ ही मरीजों को उनके अनुरूप वातावरण प्रदान करने के साथ ही मरीजों के द्वारा एक्टिवटी जैसे अगरबती बनाना, मोमबती बनाना, मिट्टी के खिलौने व विभिन्न प्रकार के बर्तन इत्यादि बनाना, नृित्य करना, योग करना, प्रतिदिन लाइब्रेरी में धार्मिक किताब पढ़ाना, साधना भजन हेतु धार्मिक स्थल का भ्रमण करना, शारिरिक स्वास्थ्य हेतु प्रतिदिन जिम इत्यादि कराया जाता है।

इसके साथ ही डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स के द्वारा प्रतिदिन मरीजों की रूटीन जाँच की जाती है। इसके बाद सभी विद्यार्थियों के दल ने शक्तेशगढ़ स्थित परमहंस स्वामी श्री अड्डगानंद महाराज का दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वचन प्राप्त किए।
