पूर्वांचल
चंदौली : यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के भावी डॉक्टरों ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों का किया निःशुल्क हेल्थ चेकअप
सोमवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में मेडिकल/नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं सदर स्थित वृद्धाश्रम गए जहां उन्होंने वृद्धजनों की सेवा करते हुए उनका निःशुल्क चेकअप किया तथा उन सभी को खाद्य सामग्री वितरित किया। समस्त छात्र-छात्राओं ने इस दौरान वृद्धाश्रम में 4 घंटे रहकर सेवा भाव से सभी वृद्धजनों की सेवा की।


इस दौरान कॉलेज फैकल्टी के रिंकू मौर्य एवं विकास यादव ने भी वृद्धजनों की सेवा की और चिकित्सीय जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कॉलेज की छात्राओं ने वृद्ध महिलाओं की सेवा करते हुए उनके बालों को संवारा और सभी लोगों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप किया। यथार्थ कॉलेज की बच्चियों की इस सेवा भाव की तमाम वृद्धजनों ने सराहना किया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया।


Continue Reading
