पूर्वांचल
सुल्तानपुर : पीआरडी जवान को लगी 2 गोलियां, हिम्मत दिखाकर बदमाश से छीना पिस्टल
जिले के कुड़वार में पीआरडी जवान को ड्यूटी से लौटते समय गोली मार दी गईं। गोली उसके पेट व सीने में लगी है। इसके बावजूद पीआरडी जवान ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश से पिस्टल छीन लिया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ ले जाया गया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।वही इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘ये उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के जीरो हो जाने का परिणाम है।’
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थानाक्षेत्र कुड़वार के सरकौड़ा गांव के पंडित का पुरवा निवासी रंजीत तिवारी (30) पीआरडी जवान हैं। उनकी ड्यूटी कुड़वार में टेलीफोन एक्सचेंज के बैरियर पर लगी थी। रविवार रात करीब 9 बजे के आसपास जब वो ड्यूटी खत्म करके घर वापस रहे थे था तभी घर से करीब एक किलोमीटर पहले सरकौड़ा मस्जिद पुलिया के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर कई राउंड फायरिंग कर दिया। अचानक हुए इस हमले से जवान को संभलने का मौका नहीं मिला। गोली रंजीत के पेट और सीने में जा लगी। फिर भी उसने हिम्मत दिखाया और बदमाशों से भिड़ गया। उसने बदमाशों के हाथ से एक पिस्टल छीन लिया।
वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते बदमाश मौके से फ़रार हो चुके थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल रंजीत को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज(जिला चिकित्सालय) पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत स्थिर नहीं है।
वहीं घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है।एएसपी ने बताया कि, इलाज के दौरान रंजीत ने एक हमलावर की पहचान की है। जिसके आधार पर गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। पूछताछ के लिए अबतक 2 लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का पाया गया है। शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
