पूर्वांचल
चन्दौली पुलिस ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
डॉ. आर. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर तथा यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट तथा बाबा कीनाराम स्वशासी राजकीय महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
प्रधान शिविर में यथार्थ कॉलेज की नर्सिंग की 15 स्टूडेंट ने रक्त दान किया
पुलिस लाइन परिसर सभागार में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी डा. अनिल कुमार ने किया। इसमें सदर सर्किल और पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम में पहुंचे एसपी डा. अनिल कुमार ने रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों का हौशला बढ़ाया और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद को जीवन प्रदान कर सकते हैं। ऐसे में समाज के सभी लोगों को रक्तदान जैसे कार्य करने के लिए आगे बढ़कर सभागिता करनी चाहिए।

इस दौरान पुलिस कर्मियों के अलावा चन्दौली नगर पंचायत के चेयरमैन सुनील यादव समेत अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया और रक्तदान कर इस पुनीत मुहिम से जुड़कर अपनी सहभागिता की। इस दौरान सीओ रघुराज, सीओ राजेश राय, निरीक्षक गगनराज सिंह, सत्यनारायण मिश्रा, रूपनारायन सिंह, अमित मिश्रा, सूरज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
