अपराध
प्रेम प्रसंग में युवक ने दागी गोली, प्रेमिका से अनबन के बाद उठाया खौफनाक कदम
सुल्तानपुर। जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर क्षेत्र में झाड़ियों में युवक का शव संदिग्धावस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। रविवार सुबह कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर कस्बे में गांव निवासी संतोष केवट (24वर्ष) का शव झाड़ियों के बीच मिला था। मृतक के चाचा के अनुसार, संतोष हैदराबाद से कल ही लौटा था। घर से थोड़ी ही दूर पर बोरिंग का काम लगा हुआ था जिसमें वह काम कर रहा था। शाम 7:30 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया और तभी उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद झाड़ियों में आई तो बच्चे उसे लेने वहां पहुंचे तो शव देखकर बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। इस पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत कादीपुर पुलिस को सूचना दिया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर पास में ही बंदूक पड़ा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि युवक ने कनपटी पर बंदूक लगाकर टिगर दबाया था। मोबाइल मृतक युवक के हाथ में था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि प्रेमिका से बात करते हुए अनबन के बाद युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया है।
कादीपुर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आशनाई के चलते युवक ने खुद पर गोलियां दागी हैं। शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।