वाराणसी
Gyanvapi case : ज्ञानवापी वजूखाने की सफाई का काम पूरा, टैंक का पानी निकाला, प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी
वाराणसी। ज्ञानवापी के वजूखाने की सफाई का काम शनिवार की दोपहर से पूर्व पूरा कर लिया गया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की मौजूदगी में नगर निगम के सफाईकर्मियों की टीम ने वजूखाने की सफाई की। इस दौरान टैंक का पानी निकाल दिया गया। वहीं पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई।
सुप्रीम कोर्ट ने वजूखाने की सफाई कराने का आदेश दिया था। इस पर जिलाधिकरी ने वजूखाने की सफाई के लिए सुबह नौ से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया था। ऐसे में सफाईकर्मियों की टीम सुबह नौ बजे से पहले ही विश्वनाथ कारिडोर के गेट नंबर चार पर पहुंच गई। अधिकारियों व दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के पहुंचने के बाद सफाईकर्मियों की टीम ज्ञानवापी परिसर के अंदर पहुंची। वजूखाने की सफाई का काम दो घंटे में पूरा कर लिया गया।
इस दौरान पंप लगाकर वजूखाने के टैंक का पानी निकाल दिया गया। वहीं जीवित मछलियों को मस्जिद प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया। मरी मिली मछलियों का निस्तारण नगर निगम की टीम कराएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई का काम निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया गया है। जिंदा मछलियां मस्जिद प्रबंधन को सुपुर्द कर दी गई हैं। टैंक के पानी को ड्रेन आउट कर निकाल दिया गया है। ताकि सड़न और दुर्गंध की गुंजाइश न रहे।