Connect with us

वाराणसी

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व काशी में होगा भव्य उत्सव : तिलकराज मिश्र

Published

on

पूर्व संध्या पर काशी स्टेशन से निकलेगी भव्य श्री राम यात्रा

वाराणसी। अयोध्या में 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण हो चुका है। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित है, जिसके मुख्य अतिथि काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत फिल्म जगत, उद्योग जगत समेत तमाम क्षेत्रों के विशिष्ट एवं अति विशिष्ट लोग ऐतिहासिक पल का गवाह होंगे।

इसी क्रम में काशी में भाजपा काशी क्षेत्र ट्रस्ट समन्वय विभाग के अध्यक्ष तिलकराज मिश्र ने काशी में भी एक भव्य उत्सव का आयोजन रखा है। तिलक राज मिश्र केंद्रीय पूजा समिति काशी के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि, 21 जनवरी को अपराह्न 2:00 बजे से काशी स्टेशन प्रहलाद घाट से एक भव्य श्री राम यात्रा निकाली जाएगी। अयोध्या में मंदिर निर्माण के आंदोलन से काशी का भी गहरा नाता रहा है। काशी के लोगों ने 1990 में सड़कों पर उतरकर राम मंदिर आंदोलन को धार दी थी क्योंकि केंद्रीय पूजा समिति ने इसमें अगुवाई की थी। उस समय तिलकराज मिश्र की उम्र 16 वर्ष थी और वह इस आंदोलन से जुड़ गए थे।

समिति के संरक्षक पुरुषोत्तम पांडे भी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि, अब मंदिर अपना स्वरूप ले चुका है जिससे काशी के लोगों में हर्ष की लहर है। स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर जो यात्रा निकाली जाएगी उसमें वाराणसी के प्रमुख समाजसेवी, व्यापारिक संगठनों और राजनीतिक संगठनों के लोग भी शामिल होंगे। यात्रा में राजनंदिनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के बच्चे डांडिया नृत्य करते हुए प्रतिभाग करेंगे। काशी विश्वनाथ डमरू सेवा दल के लोग भी डमरू के साथ शंखनाथ करते हुए यात्रा में साथ-साथ होंगे। भगवान श्री राम की झांकी राम दरबार शिव मधुर भजन और ढोल ताशा के साथ उत्साहित होकर लोग यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान विश्वमंगल सभा के पूर्वकालिक प्राचार्य शिवांगी द्विवेदी भी मौजूद रहीं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa