Connect with us

करियर

IIT BHU में हिन्दी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on

वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT BHU) में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत यूनिकोड के माध्यम से हिन्दी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता संस्थान के प्रथम वर्ष संगणक प्रयोगशाला, यांत्रिक अभियांत्रिक विभाग में आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के कुल 22 गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत कर्मचारियों को एक निश्चित समयावधि में यूनिकोड के माध्यम से हिन्दी में टंकण कार्य दिया गया।

प्रतियोगिता में परीक्षक के रूप में दु. वेणुगोपाल, उप कुलसचिव (आरएसी), काशी हिन्दू विश्वविद्यालय थे। प्रतियोगिता में संस्थान के राजभाषा प्रकोष्ठ से सह-हिन्दी अधिकारी गंगेश शाह गोंडवाना एवं कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक शशांक पाठक उपस्थित थे। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी मंगलवार को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa