पूर्वांचल
विशुनपुरा में डीएम ने लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारीयों का एक समूह मंगलवार को विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत विशुनपुरा पहुंचा, जहां जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल लगाकर गांव के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।
जिलाधिकारी ने चौपाल में बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद में फल देकर गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया।
जिलाधिकारी ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए, साथ ही आशा एएनएम का भुगतान समय से सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना महामारी के आगामी तीसरी लहर के प्रभाव से बचने के लिए सावधानी, मास्क एवं सोशल दूरी सहित अन्य का पालन करने की अपील की।