वाराणसी
धूमधाम से मना “भारत सुरक्षा परिषद” का 40 वां वर्षगांठ
वाराणसी । भारत की प्रमुख स्वयंसेवी संगठन “भारत सुरक्षा परिषद” ने अपनी 40 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ महामना मालवीय सभागार में मनाया । इस अवसर पर संस्था ने अपनी ओर से विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट जनों को दी जाने वाली, बनारस- गौरव अवार्ड – 2023 का सम्मान दिया, जिसमें डा. प्रमेंद्र सिंह ( शल्य – चिकित्सा ), डा. सावित्री त्रिपाठी – मरणोपरांत (समाज सेवा) , डॉ अशोक पांडेय (शिक्षा ), डा.कुमार उत्सव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य – फेफड़ा रोग ), वरिष्ठ पत्रकार स्नेह रंजन को पत्रकारिता सेवा तथा अन्य विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता सिंह मेडिकल एवं सर्जिकल सेंटर, वाराणसी के प्रबंध निदेशक डॉ.अशोक कुमार सिंह ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ओम प्रकाश सिंह (पूर्व महानिदेशक ,चिकित्सा एवं स्वाथ्य सेवाएं) उत्तर प्रदेश एवं पूर्व सीएमओ डा.वी.बी.सिंह एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा.राम अवतार पांडेय थे ।समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में संगठन के कार्यों को सराहा एवं संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ऐसे पुनीत कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ शिव सुंदर गांगुली, डा.सविता पूनम और डॉ राजकुमार सिंह ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से युगुल किशोर विश्वकर्मा, डा.अनिल कुमार वर्मा, एस.एस.यादव,गौरी त्रिपाठी,इत्यादि समेत प्रमुख लोग उपस्थित थे।
