खेल
श्री मेघु पहलवान व्यामशाला में पहलवान खिलाड़ियों में किट वितरण
 
																								
												
												
											वाराणसी। लोहता थानान्तर्गत सरवंपुर में श्री मेघु पहलवान व्यामशाला में किट वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशलेंद्र सिंह पटेल एंव विशिष्ट अतिथि जगदीश काली रमण मौजूद रहे।
कौशलेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि पूर्वांचल का यह महत्व पूर्व व्यायामशाला है। आज यहां पर खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पहलवानों को किट वितरण किया गया। ये पहलवान हमारे भारत के भविष्य है, जो आगे चल के स्वर्ण पदक भी भारत को दिलाएंगे। कुछ व्यवस्था हुई है और कुछ व्यवस्था नहीं हुई है, जिनको पूरा करने का प्रयास करेंगे।
पहलवानों ने कौशलेंद्र सिंह से कहा कि यहां पर दूरदराज से लोग प्रेक्टिस करने आते हैं। अखाड़े में आने के लिए पहले तो रास्ता ख़राब है, जिससे आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है और रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी नहीं है। आगे कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से गुजारिश है कि यहां मेष पास करवा दिया जाए, ताकि हम पहलवानों को कोई दिक्कत ना हो।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									