खेल
काशी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज से

वाराणसी – आनंद चंदोला खेल महोत्सव 2023 द्वारा आयोजित 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज से हो गया है | इस प्रतियोगिता का आयोजन जयनारायण इंटर कॉलेज, रेवड़ी तालाब, वाराणसी में हो रहा है | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रधान सिंह (मैनिजिंग डायरेक्टर डेन काशी) हैं | उन्होनें कहा की – “यहाँ पर क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के अंदर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी के भाव हैं जो खेल के प्रति जुनून और जज़्बा पैदा करते हैं | इस मैच को देखकर लग रहा है जैसे यहाँ पर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है।| इस कार्यक्रम का संचालन “काशी पत्रकार संघ” द्वारा हो रहा है | प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक चलेगा ।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा की – “पूरे देश में यह पत्रकारों की एक ऐसी संस्था है जो सबसे पुरानी संस्था है । विगत 36 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन हमारे पत्रकार बंधु आपस में करते हैं जिसमें एलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के साथी होते हैं | ऐसी प्रतियोगिता मित्रता का भाव प्रकट करता है” ।