Connect with us

वाराणसी

अकथा महादेव मंदिर मामले की जांच शुरू

Published

on

एडीसीपी वरुणा ने एसीपी सारनाथ से 5 दिवस में कार्यवाही की आख्या मांगी

रिपोर्ट – आशुतोष

वाराणसी । सारनाथ के अकथा में स्थित पशुपतेश्वर महादेव मंदिर परिसर को अराजक तत्वों तथा भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने की लड़ाई एक दशक से ज्यादा समय से लड़ रहे सिद्ध पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महंत बाल योगी जी महाराज ने गुरुवार को एडीसीपी वरुणा मनीष शांडिल्य के कार्यालय में पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया । इसके बाद एडीसीपी मनीष शांडिल्य ने एसीपी सारनाथ से पांच दिवस में कार्यवाही कर कृत कार्यवाही की आख्या मांगी है ।
बताते चले कि वर्ष 2012 में अकथा स्थित पशुपतेश्वर महादेव के 1300 वर्ष पुराने मन्दिर पर अराजकतत्वों तथा भूमाफियाओं की कुदृष्टि पड़ी । जिसके बाद यज्ञशाला को जलाकर तथा महंत बालयोगी को डरा धमकाकर मन्दिर व आश्रम की जमीन पर साजिशन कब्जा कर लिया गया । इसके बाद अज्ञात स्थान पर रहकर महंत बालयोगी मंदिर और आश्रम परिसर की लड़ाई लड़ते रहे । विगत 10 अक्टूबर को महंत बालयोगी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात हुई तो उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की । मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बालयोगी आश्वस्त नजर आ रहे है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa