वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी:अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ इंग्लिशिया लाइन से नेहरू मार्केट, कैंट रेलवे स्टेशन, कैंसर अस्पताल से मंडुआडीह चौराहा होते हुए भिखारी पुर से चितईपुर तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l
नेहरू मार्केट के सामने बस स्टैंड के आसपास बेतरतीब ढंग से ठेले खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध किया गया था जिसके कारण उक्त स्थल पर बेतरतीब गंदगी फैला हुआ था अतः उक्त के दृष्टिगत सभी ठेले हटवा कर कुछ को ज़ब्त कर इलाक़ा खाली करवाया गया ताकि सफ़ाई करवाया जा सके l
अभियान के दौरान मार्ग में अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को मार्ग से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l
प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए क्षेत्र में प्लास्टिक के थैले ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 35 kg प्लास्टिक के थैले, ग्लास व चम्मच ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का /लावारिस हालत में रखा हुआ अतिक्रमित (ठेला, काउन्टर) लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया कुछ को जुर्माना भी किया गया l
कुल जुर्माना राशि रू. 53,300, अतिक्रमण – रू. 2,100, प्लास्टिक – रू.51,200 वसूला गया|